Menu
blogid : 10014 postid : 28

एक शराबी से उसकी बेटी के कुछ प्रश्न |

Core Of The Heart
Core Of The Heart
  • 24 Posts
  • 139 Comments

केरोसिन, पेट्रोल, बिजली आदि से लगी आग तो जल्दी बूझ सकती है और उनसे हुई नुकसानों की भरपाई भी हो सकती है | पर शराब से जो आग लगती है उसे बुझाना और उसके नुकसानों की भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है | ये आग आदमी खुद ही लगाता है और खुद के ही घर में | वो उस आग में खुद जलता है और सबको झुलसाता भी है | आज उसी आग में झुलसी हुई एक बच्ची आग लगाने वाले से कुछ पूछना चाहती है | और वो आग लगाने वाले उसी के पिताजी हैं |

मेरे पूज्य पिताजी ,
क्यों आप अशांति , कलह घर लाते हैं |
क्यों देर रात गए ,
शराब पीकर आते हैं ||

क्यों पूरे नहीं होते
माँ के ख्वाब ?
क्यों नहीं मिलते मुझे ,
कलम और किताब ?

क्यों दूध के बिना होती है ,
मुन्ने की हालत खराब ?
क्यों सबसे पहले आती है ,
घर में आपकी शराब ?

क्यों कभी रात में माँ सिसक – सिसक रोती है ?
और क्यों कभी-कभी उसके जेवर बिकते हैं ?
पर आपके हाथ में डंडा , होठों पे गाली ,
और आप हमे डांटते और मारते नहीं थकते हैं ?

शराब से जो बीमारियाँ होंगी तो ,
कैसे होगा आपका इलाज ?
पहनने , रहने के लाले पड़े हैं ,
घर में कम ही बचा है अनाज |

क्यों बार – बार कसम खाकर भी,
आप नहीं सुधरते हैं ?
शराबी तो कुत्ते के दुम होते हैं ,
सीधे तो रह ही नहीं सकते हैं |

आप क्या चाहते हैं,
की मैं अनाथ हो जाऊं ?
पढना – लिखना छोड़कर ,
कचड़ा बीनने वालों के साथ हो जाऊं ?

आपसे बस अब एक ही बात कहना चाहती हूँ |

अभी आपके पास समय है ,
आप सुधर जाइए |
शराब है प्राणनाशक , गृह्नाशक ,
आप इससे मुकर जाइए ||

शराब पीने वालों , आप एक बार सोंचिये कि कहीं आपके बच्चों के मन में भी ये सवाल तो नहीं हैं ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply