Menu
blogid : 10014 postid : 8

अपनी भाषाएँ बोलने में शर्म कैसी ?

Core Of The Heart
Core Of The Heart
  • 24 Posts
  • 139 Comments

मैंने अक्सर देखा है , महसूस किया है कि हमारे देशवासी अंग्रेजी में आपस में बात करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं और जो उनकी बात न समझे, उनका मखौल उड़ाते हैं | मै उनसे पूछना चाहता हूँ, कि क्या उन्होंने कभी किसी अमेरिकन या स्पेनिश या किसी भी विदेशी को आपस में किसी भी भारतीय भाषा में बात करते हुए सुना है ? नहीं , वे अपनी भाषा का ही प्रयोग करते हैं | नई भाषाएँ सीखना कोई बुरी बात नहीं है पर उन्हें अपनी भाषाओँ का स्थान देना निराशाजनक है |हमारी भाषाएं हमारे अखंड राष्ट्र की एकता की प्रतीक हैं | अतः मेरा अपने देशवासिओं से अनुरोध है कि कृपया अपनी भाषा को बोलने में गर्वान्वित हों |
धन्यवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply